गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना (Bagodar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत खरखरो गांव (Kharkharo Village)में शनिवार को जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ।
इसमें दोनों पक्षों के कुल 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में बगोदर CHC लाया गया, जहां से सभी को धनबाद (Dhanbad) रेफर कर दिया गया। इनमें चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि गिरिडीह जिले (Giridih District) के बगोदर प्रखंड (Bagodar Block) के खरखरो की जमीन पर उस्मान अंसारी और इम्तियाज अंसारी दोनों पक्षों का अपना-अपना दावा है।
एक पक्ष के द्वारा उस जमीन पर निर्माण कार्य (Construction Work) करवाया जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में आपस में जमकर मारपीट हो गयी।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमले कर दिये। मारपीट में 14 लोग घायल हो गए। घायलों में छह महिला और आठ पुरुष शामिल हैं।
घायल लोगो क नाम
घायलों में खरखरो गांव (Kharkharo Village) के लतीफ अंसारी, मजहर अंसारी, सौमुन खातून, मकसुन्दन अंसारी, आसमानु खातून (Asmanu Khatoon), जुबेदा खातून, रसिदा खातून, यकीदा खातून, तेमुल खातून, मजहर अंसारी, मकसुद अंसारी, युनूस अंसारी और असमिन खातून शामिल हैं। घटना की सूचना पर बगोदर पुलिस (Bagodar Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।