बोकारो : सेक्टर छह थाना (Sector Six Police Station) क्षेत्र से देवर-भाभी के रिश्ते को शर्मसार (Shamed) करने वाला एक मामला सामने आया है।
आज शनिवार को यहां एक देवर ने अपनी सगी भाभी के साथ दुष्कर्म (Rape) किया। पीड़िता की शिकायत पर शनिवार शाम बोकारो महिला थाने (Bokaro Women’s Police Station) की पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ दुष्कर्म की FIR दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
पति भतीजी से दुष्कर्म के आरोप में है हिरासत में
पीड़िता (Victim) के अनुसार वह आज घर में अकेली थी। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी देवर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म (Rape) किया।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी (Station Incharge Sub Inspector Jyoti Kumari) ने बताया कि पीड़िता के पति पोक्सो एक्ट के तहत सगी भतीजी से दुष्कर्म के मामले में न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं।
ऐसे में पीड़ित महिला अकेली रह रही है। इसी बीच उस नाबालिग बच्ची के पिता (देवर) पर दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
कई लोगों का यह भी कहना की भाभी अपने देवर पर गलत आरोप लगा रही हैं इसलिए पुलिस (Police) घटना को सत्यापित करने की हर कड़ी को खंगाल रही है।