रांची: आसनसोल मंडल (Asansol Circle) के झाझा-जसीडीह-मधुपुर रेलखंड (Jhajha-Jasidih-Madhupur Railway Section) के अंतर्गत ट्रैफिक और पावर ब्लॉक (Traffic and Power Block) लिया जाएगा।
जिसके कारण रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से चलने वाली 2 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जिसमें कुछ ट्रेनें देर से चलेंगी। इन ट्रेनों का टाइम टेबल (Time Table) भी जारी किया गया है ताकि इन ट्रेनों से सफर करने वाले पैसेंजर्स को कोई परेशानी न हो।
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
-ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Raxaul-Hyderabad Express Train) यात्रा प्रारंभ 25/12/2022 को अपने निर्धारित समय 03:15 बजे के स्थान पर 6 घंटे विलंब से अर्थात 09:15 बजे रक्सौल (Raxaul) से प्रस्थान करेगी।
-ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ (Raxaul-Hyderabad Express Train) 08/01/2023 को अपने निर्धारित समय 03:15 बजे के स्थान पर 2 घंटे 30 मिनट विलंब से अर्थात 05:45 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी।
-ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह- वास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन (Jasidih – Vasco Da Gama Express Train) यात्रा प्रारंभ 26/12/2022 को अपने निर्धारित समय 13:10 बजे के स्थान पर 1 घंटे विलंब से अर्थात 14:10 बजे जसीडीह से प्रस्थान करेगी।