नई दिल्ली: देशभर में तकनीकी शिक्षण संस्थानों (Technical Educational Institutions) में दाखिला पाने के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
IIT, NIT के साथ ट्रिपल IT समेत शीर्ष संस्थानों के B Tech में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAIN 2023 की विस्तृत तिथि जारी कर दी है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 की रात 9 बजे तक आवेदन (Application) कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क 12 जनवरी रात 11:50 बजे तक जमा किया जाएगा। परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी को ऑनलाइन (Online) ली जाएगी।
JEE MAIN दो सत्रों में आयोजित की जाएगी
NTA ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र जनवरी (January) व दूसरा सत्र अप्रैल (April) में होगा।
JEE Mains के पहले सत्र में केवल सत्र एक दिखायी देगा और अभ्यर्थी इसका विकल्प चुन सकते हैं। अगले सत्र में, सत्र दो दिखाई देगा अभ्यर्थी सत्र का विकल्प चुन सकते हैं।
आवेदन www. jeemain.nta.nic.in पर किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली 9 से 12 व दूसरी पाली 3 से 6 बजे शाम तक चलेगी।
परेशानी होने पर विद्यार्थी यहां कर सकते हैं संपर्क
NTA के वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पराशर ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में कठिनाई हो, तो वह 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। मेल [email protected] पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।