ASUS Desktop Computer : ASUS ने अपने दो शानदार डेस्कटॉप ExpertCenter D500SD और S500SD को भारत में लॉन्च (Launch) कर दिया है।
इन दोनों ही डेस्कटॉप को खासतौर पर एंटरप्राइज (Enterprise) और रिटेल कंज्यूमर्स (Retail Consumers) के लिए तैयार किया गया है।
दोनों कंप्यूटर्स डिजाइन बेसिक (Basic) है और इनमें 12th जनरेशन का Intel core i5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा नए PC में 64GB तक की RAM मिलती है। जानिए इन में मिलने वाली शानदार फीचर्स के बारे में।
जल्दी गर्म नहीं होगा यह डेस्कटॉप
ASUS के ExpertCenter D500SD और S500SD डेस्कटॉप का डिजाइन (Desktop Design) लगभग मिलता-जुलता ही है। दोनों PC में एयर चैंबर्स (Air Chambers) दिए गए हैं, जिससे डेस्कटॉप जल्दी गर्म नहीं होते हैं।
इसके अलावा कंपनी के नए डेस्कटॉप्स में 12th-जनरेशन का Intel core i5 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, इनमें NVIDIA GPU का सपोर्ट भी दिया गया है।
RAM और स्टोरेज
ASUS के लेटेस्ट PC में 64GB तक की RAM के साथ हाइब्रिड स्टोरेज (Hybrid Storage) दी गई है, जिसमें PCIe SSD और HDD स्लॉट शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से डेस्कटॉप्स में USB-C, USB 3.0, USB 2.0, HDMI, VGA connectors, WiFi-6 और ब्लूटूथ दिया गया है। वहीं, ये PC विंडोज होम ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) पर काम करता हैं।
कीमत
कंपनी ने ASUS ExpertCenter D500SD और S500SD की शुरुआती कीमत 34,790 रुपये रखी है।
दोनों पर 3 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है। इन दोनों डेस्कटॉप को कंपनी की वेबसाइट (Website) और एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकता है।
पिछले महीने लॉन्च हुई है फोल्ड लैपटॉप
आपको याद दिला दें कि Asus ने पिछले महीने यानी नवंबर में Zenbook 17 Fold को भारत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 3,299,90 रुपये रखी गई है।
जेनबुक 17 फोल्ड में 17.3 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो मुड़ने के बाद 12.5 इंच की हो जाती है। इसमें पावर के लिए 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB DDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज भी मिलती है।
इसके अलावा फोल्डेबल लैपटॉप (Foldable Laptop) में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 75WHr बैटरी दी गई है।
इसमें 2 थंडरबोल्ड 4 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन कॉम्बो ऑडियो जैक के साथ 5MP का AI कैमरा मिलता है, जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है।