मुंबई: TV सीरियल (TV Serial) अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) ने कल शनिवार को TV सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide)कर ली है।
जिसके बाद पुलिस ने को-स्टार (Co-Star) शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें तुनिशा शर्मा अपने को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के साथ रिलेशनशिप में थी।
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। BJP के विधायक राम कदम (MLA Ram Kadam) ने रविवार को कहा कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले की ठीक से जांच की जाएगी और उनके परिवार को न्याय (Justice) भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी।
विधायक राम कदम ने किया ट्वीट
BJP विधायक राम कदम ने कहा, “तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के परिवार को न्याय (Justice) मिलेगा। हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों (Conspirators) और संगठनों का भंडाफोड़ किया जाएगा।”
IPC की धारा 306 के तहत कोई-स्टार शीजान मोहम्मद खान गिरफ्तार
एक्ट्रेस की मौत के बाद, पुलिस ने उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया।
तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस (Suicide Case) के मद्देनजर पुलिस शीजान मोहम्मद खान को मुंबई के वसई कोर्ट लेकर गई है। इस दौरान शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohd Khan) अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं।
तुनिषा के सगे-संबंधियों से बात कर रही पुलिस
सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने जिन लोगों के साथ फोन पर या सेट पर बात की है, उन सभी से पुलिस (Police) पूछताछ कर रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रही हैं।
पुलिस सूत्रों (Police Force) के अनुसार शुरुआती जांच में तुनिषा की मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है (दम घुटने से मौत हुई है)। तुनिषा का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है।
कल होगा अंतिम संस्कार
मालूम हो कि मामले की FIR में तुनिषा की उम्र 24 साल लिखी गई है, जबकि इंडस्ट्री (Industry) में उन्हें 20 का बताया गया है।
इतना ही नहीं तुनिषा का पार्थिव शरीर अभी जेजे अस्पताल में ही रखा जाएगा। एक्ट्रेस (Actress) की मौसी के इंग्लैंड (England) से लौटने के बाद 26 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।