ब्राजिलिया: 22 नवंबर को कतर एयरवेज (Qatar Airways) ने एक मॉडल (Model) को प्लस साइज का बताकर फ्लाइट में यात्रा (Travel) करने से रोक दिया था जिसके लिए कोर्ट (Court) ने कतर एयरवेज पर जुर्माना लगाया है।
कोर्ट ने कहा कि कतर एयरवेज (Qatar Airways) की इस गुस्ताखी की वजह से 38 वर्षीय ब्राजीलियाई मॉडल जुलियाना नेहमे (Brazilian model Juliana Nehme) मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई हैं और इसके लिए कतर एयरवेज (Airways) को उनके इलाज के लिए भुगतान करना होगा।
अदालत में मोटापे के इलाज का सालभर का खर्च और तीन लाख रुपए देने का आदेश दिया है। यह फैसला ब्राजील (Brazil) की साओ पाउलो की एक अदालत ने सुनाया है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट (Report) के अनुसार, इन्फ्लुएंसर जुलियाना नेहमे (Influencer Julianna Nehme) को उनके मोटापे के कारण कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) ने विमान में चढ़ने रोक दिया।
बाद में ब्राजील (Brazil) के लिए उन्हें एयर फ्रांस की फ्लाइट लेनी पड़ी। जुलियाना ने ब्राजील पहुंचने पर कतर एयरवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने कहा कि एयरवेज (Airways) ने उनके साथ भेदभाव किया है।
कतर एयरवेज के कर्मचारियों (Employees) ने ठीक उस वक्त उन्हें रोका जब वे लेबनान में छुट्टी मनाने के बाद वापस जा रही थीं। हालांकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों प्लेन में चढ़ने दिया गया।
जुलियाना को यह कहते हुए कि उन्हें बिजनेस क्लॉस (Business Clause) के टिकट पर यात्रा करनी होगी, प्लेन में चढ़ने से रोका गया।