नवादा: नवादा नगर थाना (Nawada Nagar Police Station) क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड (Post Mortem Road) में बीती देर रात उस समय दहशत फैल गया जब नव निर्वाचित वार्ड (Newly Elected Ward) पार्षद के पुत्र अपने गुर्गों के साथ मिलकर पूर्व वार्ड पार्षद (Former Ward Councilor) पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
बबलू यादव बुरी तरह से घायल
इस दौरान वार्ड 15 के पूर्व वार्ड पार्षद बबलू यादव बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं परिजन ने पूर्व वार्ड पार्षद (Former Ward Councilor) को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया ।
जहां सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक (Posted Doctor) ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख पावापुरी विम्स (Pawapuri Vims) रेफर कर दिया।
घायल वार्ड 15 के पूर्व वार्ड पार्षद बबलू यादव (Former Ward Councilor Bablu Yadav) ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद 15 के लक्ष्मीनिया देवी के पुत्र बिल्लू चौधरी और टाइगर व अन्य लोगों पर तेज धारदार हथियार (Weapon) से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पूर्व वार्ड पार्षद ने पुलिस प्रशासन (Police Administration) से न्याय के साथ -साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई
फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस (Police) आरोपी की तलाश में जुट गई है।बिल्लू चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति (Criminal Tendency) का है।
उसके डर से इलाके में दहशत का माहौल कायम रहता है। यही वजह है कि बिल्ला के भय से प्रेरित होकर उनकी मां को वोट देकर वार्ड पार्षद बनाया है ।जो भी विरोध करने की जुर्रत करेगा ।निश्चित तौर पर उसका जान जोखिम में पड़ जाएगी ।