रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में नए वर्ष के मद्देनजर पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot), पर्यटन स्थल (Tourist Spot) और मंदिरों (Temples) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर दो हजार जवानों की तैनाती की गई है।
रांची (Ranchi) में जोन्हा फॉल (Jonah Fall), दशम फॉल, टैगोर हिल (Tagore Hill), रॉक गार्डन (Rock Garden), हुंडरू वॉटरफॉल (Hundru Waterfall), जगन्नाथ मंदिर, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (Birsa Munda Biological Park), पहाड़ी मंदिर, सूर्य मंदिर, फन कैसल, रामदयाल मुंडा पार्क, देवरी मंदिर, कांके डैम, डियर पार्क, नक्षत्र वन, बरियातू पहाड़ सहित अन्य स्थानों पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश
वाटर फॉल वाले स्थानों पर NDRF टीम और स्थानीय गोताखोर की तैनाती की गई है। साथ ही डेंजर जोन (Danger Zone) को लाल पीते से घेरने का आदेश दिया गया है।
शहर के सभी पार्क (Park) और मंदिरों (Temples) में शक्ति कमांडो को पैनी नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों (Station Incharge) को नववर्ष को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया है।
साथ ही सभी को अपने-अपने इलाके के पार्क, मंदिर और पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
नशे में वाहन चलाने वाले, पी-खाकर हुड़दंग मचाने वाले, छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) करने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार ब्रेथ एनालाइजर से चिन्हित स्थानों पर जांच कर रही है।
SSP किशोर कौशल ने सोमवार को बताया कि नव वर्ष को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot), पार्क और मंदिरों में नव वर्ष पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। शरारती तत्व पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।