जमशेदपुर : MGM में 500 बेड वाले नए अस्पताल (Hospital) के निर्माण की राशि बढ़ गयी है। अब अस्पताल (Hospital) का निर्माण 4 अरब 34 करोड़ 46 लाख 700 रुपये की लागत से होगा।
बता दें इससे पहले अस्पताल के निर्माण में 3 अरब 96 करोड़ 69 लाख 98 हजार 900 रुपये इस पर खर्च होने थे। पुराने प्राक्कलित राशि (Estimated Amount) में 37 करोड़ 76 लाख 5 हजार 800 रुपये की वृद्धि हुई है।
बढ़ी हुई संशोधित प्राक्कलित राशि की विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार, संयु्क्त सचिव आलोक त्रिवेद (Joint Secretary Alok Trived) और अवर सचिव वीरेंद्र कुमार राम के संयुक्त हस्ताक्षर से एजी को पत्र भेजा गया है।
पत्र में कहा गया है कि राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (State Building Construction Corporation Limited) के कार्यपालक निदेशक (Executive Director) द्वारा पूर्व में स्वीकृत राशि के आधार पर 2021 में इस्टीमेट (Estimate) तैयार किया गया था, जबकि अस्पताल का निर्माण 2022 में होना है।
इस कारण मूल प्राक्कलन में सिर्फ अनुसूचित दर में परिवर्तन के कारण 37 करोड़ 76 लाख 5 हजार 800 रुपये की वृद्धि हो रही है, जो करीब 9.51 प्रतिशत है।
अस्पताल में होंगे 107 इमरजेंसी बेड
मिली जानकारी के अनुसार नए अस्पताल में इमरजेंसी (Emergency) में 107 बेड होंगे। दो इमरजेंसी OT होगी, जो सभी सुविधाओं से लैस होगी।
सीटी स्कैन, MIR, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, फ्लुरोस्कोपी और मेमोग्राफी की भी सुविधा रहेगी। बर्न विभाग में 33 बेड के साथ आईसोलेशन रूम (Isolation Room), बर्न ओटी और आईसीयू रहेगा। प्रसव वार्ड में दो OT के साथ ऑपरेशन से पूर्व और उसके बाद महिलाओं को रखने के अलग-अलग वार्ड होंगे।
इसके साथ नीकू-पीकू वार्ड जुड़ा रहेगा। अस्पताल कैंपस (Hospital Campus) में सेमिनार हॉल, शैक्षणिक परिसर, प्रशासनिक परिसर भी होंगे।
हर तरह के कचरे के निस्तारण की व्यवस्था होगी। PMR, HIV सेंटर और लाइनेक कॉप्लेक्स की भी सुविधाएं विशेष रूप में होगी।
अस्पताल के कुल बजट में निर्माण कार्य पर एक अरब 51 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। 14 विभागों में कुल 91 OPD चेंबर का निर्माण होना है।
इन मदों में खर्च होगी राशि
सिविल वर्क (Civil Work), इलेक्ट्रिक वर्क, इंटर्नल पलम्बिंग वर्क, फायर फाइटिंग वर्क (Fire Fighting Work), हिटिंग, वेंटीलेंशन, एयरकंडिशनिंग, BMS, लिफ्ट, साइनेज, लैंडस्केपिंग वर्क, फर्नीचर, एनसर्लरी ब्लॉक कंस्ट्रक्शन, IT वर्क, न्यूमेरिक वेस्ट कलेक्शन सिस्टम, किचन इक्यूपमेंट, लॉड्री इक्यूपमेंट, सीएससीडी, मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम (Medical Gas Pipe line System), मॉड्यूलर OT, न्यूमेरिक ट्यूब सिस्टम।