बोकारो : आज सोमवार को सिटी पुलिस (City Police) ने साइकिल चोर गिरोह (Cycle Thief Gang) का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने चोरी के 11 साइकिलों के साथ दो चोरों को भी पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।
सिटी डीएसपी (City DSP) कुलदीप कुमार ने बताया कि सोनू उर्फ आलम अंसारी उर्फ बादशाह की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।
शहर के विभिन्न इलाकों से लगातार साइकिल की चोरी हो रही थी। हालांकि गिरफ्तार (Arrested) बादशाह एक महीने पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।
उसने इतने कम समय में शहर से 20 साइकिल चोरी की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 चोरी की साइकिल बरामद की गई है।
साइकिल मरम्मत की दुकान पर बेचा करता था साइकिल
सिटी DSP कुलदीप कुमार ने बताया कि बादशाह ने भंडारीडीह के दुकानदार बुधु सोनार को चार साइकिल और साइकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाले मिहिर रविदास को सात साइकिले बेची थी।
जिसके बाद पुलिस ने बुधु के दुकान से सभी चार चोरी की साइकिलें और मिहिर रविदास के घर से सभी सात साइकिलें बरामद की।
बुधु चोरी की साइकिल (Cycle) खरीदकर उसकी मरम्मत कर ग्राहकों को बेचता था। DSP ने बताया कि जमादार उमेश कुमार सिंह को मिली सूचना पर टीम गठित की गई थी।
मालूम हो कि गिरफ्तार (Arrested) सोनू उर्फ बादशाह पर विभिन्न थानों में पूर्व से चार मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में नेयाज अंसारी, राजू कुमार राणा, प्रशांत कुमार सिंह, रोहित कुमार समेत रिजर्व पुलिस बल शामिल थे।