जमशेदपुर में होटल के पास से प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : कल शनिवार की रात जुगसलाई थाना (Jugsalai Police Station) क्षेत्र के गौरीशंकर रोड ईदगाह मैदान (Idgah Maidan) के पास स्थित केजीएन होटल (KGN Hotel) के पास पुलिस ने छापेमारी (Raid) की।

इस छापेमारी में पुलिस ने दो लोगों को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया। इसी दौरान पुलिस (Police) को चकमा देकर चार लोग फरार होने में सफल हो गये। घटना के संबंध में जुगसलाई थाने में SI टिंकु कुमार वर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

घटना (Incident) के संबंध में गरीब नवाज कॉलोनी (Colony) का सागीर अहमद उर्फ सगुआ, मो. समीर, फेकू, जुगसलाई छाता मस्जिद पुरानी रोड का मुमताजुद्दीन, पुरानी मस्जिद नया ब्रिज के पास का हाजी मो. रसीद और मो. वसीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसमें से मुमताजुद्दीन उर्फ पप्पू और हाजी मो. रसीद को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर सोमवार को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।

Share This Article