साहेबगंज: रेबिका पहाड़िया (Rebecca Paharia) की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए SIT ने छापामारी (Raid) तेज कर दी है।
SIT को दिलदार के मामा मैनुल अंसारी की तलाश है, जो हत्याकांड (Murder Case) के बाद से ही फरार है।
पुलिस सूत्रों (Police Sources) के मुताबिक, रेबिका हत्याकांड (Rebecca Murder Case) में कुछ कड़ियों को जोड़ने के लिए मैनुल अंसारी से पूछताछ बहुत जरूरी है। उसे ही इस घटना का मास्टरमाइंड (Master Mind) माना जा रहा है।
सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए FSL रांची भेजा गया
गौरतलब है कि रेबिका हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने अब तक 22 अहम सबूत (Proof) जुटाये हैं। रविवार की शाम जब्त किये गये सभी सबूतों को फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से FSL रांची भेजा गया।
इन सबूतों में आरोपी दिलदार के मामा मैनुल के फाजिल टोला स्थित घर से बरामद खून लगी गंजी और शर्ट को प्रमुख सबूत माना जा रहा है। SIT सूत्रों के मुताबिक, गंजी और शर्ट किसकी है और उसपर किसके खून के धब्बे लगे हैं, यह साबित करना अहम होगा।
जगन्नाथ पान ने बताया कि…
इधर, बोरियो थाना (Borio Police Station) प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि आरोपी (Accused) का खून से सना कपड़ा, गंजी, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, मृतका रेबिका पहाड़िया के बाल, कपड़े, जैकेट, दुपट्टा समेत कुल 22 सबूतों को सील बंद कर SIT में शामिल ASI करुण कुमार राय फोरेंसिक जांच के लिए रांची स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले गये हैं।
वहीं, बरामद शव के टुकड़े रेबिका पहाड़िया के हैं, इसके लिए SIT को DNA रिपोर्ट की आवश्यकता है। इस हत्याकांड में डीएनए टेस्ट व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट (Forensic Investigation Report) अहम होगी।
बरामद शव के टुकड़े के नमूने और रेबिका के पिता के खून के नमूने जांच के लिए FSL भेजे गये हैं। उम्मीद जतायी जा रही है कि 15 जनवरी तक DNA रिपोर्ट मिल जायेगी।