लोहरदगा: कैरो थाना (Police Station) क्षेत्र में मछली पकड़ने (Fishing) के दौरान सोमवार को नंदनी डैम (Nandani Dam) में डूबने से एक मछुवारे (Fishermen) की डूबकर मौत हो गई।
इस मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना (Incident) कैरो थाना क्षेत्र के नरौली पंचायत अंतर्गत अंबवा गांव का है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जानकारी के अनुसार एतवा उरांव (58) सुबह में डैम (Dam) में मछली पकड़ने के लिए गया था। इसके बाद वो अपने ही जाल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या में लोग डैम पहुंचे और जाल से मछुआरे (Fishermen) का शव निकाला।
ग्रामीणों (Villagers) की सूचना कैरो सीओ कमलेश उरांव,थाना प्रभारी संखनाथ उरांव मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोर की मदद से डैम से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया।