रांची: निलंबित IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को RIMS से सोमवार को डिस्चार्ज (Discharge) कर दिया गया है। सिंघल को RIMS से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले जाया गया।
RIMS से दो गाड़ियों में उनका सामान जेल ले जाया गया। Pooja Singhal को 13 दिसंबर को सिर में तेज दर्द , बेचैनी और उल्टी की शिकायत पर RIMS में भर्ती कराया गया था।
उनकी स्थिति ठीक होने के बाद RIMS के चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज (Discharge) कर दिया।
उल्लेखनीय है कि MNREGA और अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल को ED ने गिरफ्तार किया है।