नई दिल्ली: चीन (China) में ओमीक्रोन (Omicron) के वेरिएंट (Variant) BF.7 ने भयंकर तबाही मचा रखी है। आए दिन संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़ती ही जा रही है। China में संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए अन्य देश भी सावधान हो गए हैं और अपने स्तर पर सावधानी बरत रहे हैं।
भारत सरकार (Indian Government) भी से लेकर अलर्ट (Alert) हो गई है। क्योंकि अगर भारत में ऐसी परिस्थिति बनती है तो वह मंजर काफी भयानक होगा।
लेकिन भारत के हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) का कहना है कि, Omicron के Variant BF.7 को लेकर हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसकी वजह से भारत में कोरोना की कोई नई लहर नहीं आने वाली।
TATA मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (Tata Medical & Diagnostics), बेंगलुरु (Bangalore) में वायरोलॉजिस्ट और अनुसंधान और विकास के प्रमुख डॉ वी रवि ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट भारत में एक और लहर नहीं लाएगा।
उनका कहना है कि नया वेरिएंट भारतीय आबादी के लिए कोई गंभीर जोखिम पैदा करेगा ऐसी संभावना नहीं दिखती। सबसे खराब स्थिति में भी इस Variant से केवल एक या दो दिन सांस की दिक्कत हो सकती है। भारत में BF.7 वेरिएंट का सबसे पहले गुजरात में पता चला।
जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली केवल उन्हें ही है खतरा
BF.7 Omicron का ही एक वेरिएंट है और जिन लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगाया गया है, उनमें यह नियमित SARS-CoV-2 की तरह असर करेगा।
डॉ. रवि ने कहा कि चीन में यही हो रहा है। चीन के लोगों को न तो इस Variant के बारे में बताया गया है और न ही उन्हें वैक्सीन लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि जिनको वैक्सीन नहीं लगी उनमें यह वेरिएंट SARS CoV2 वायरस (Virus) की तरह व्यवहार करेगा। हमें तैयारी करनी चाहिए लेकिन घबराना नहीं चाहिए।
भारत ने दो खुराकों के 100% कवरेज के साथ टीके की 220 करोड़ से अधिक खुराक दी है और बूस्टर डोज (Booster Dose) भी लगाए जा रहे हैं।
भारत के कोरोना वैक्सीन को अधिक प्रभावी पाया गया है। भारत के अधिकांश लोग कोरोना से पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। पहले कोरोना फिर वैक्सीन इस तरह से भारतीयों में हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity) विकसित हो चुकी है।
गुजरात (Gujarat) में जब पहला मामला आया इसके तीन महीने बाद से हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक खतरा
कोरोना को लेकर अब भी हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) कोविड नियमों (Covid Rules) के पालन की बात कह रहे हैं।
स्वाति राजगोपाल, कंसल्टेंट – (संक्रामक रोग एस्टर सीएमआई अस्पताल, बेंगलुरु) ने कहा कि ओमीक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के लक्षण अन्य सब-वेरिएंट (Sub-Variant) से काफी मिलते-जुलते हैं।
इसके लक्षणों में भरी हुई नाक, गले में खराश शामिल हैं। इसके साथ ही बुखार, थकान और दस्त भी इसके लक्षणों में शामिल है। इस वायरस को लेकर खतरा उन लोगों में अधिक होता है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है। इनमें बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, साथ ही वो जिनको कैंसर, शुगर, हार्ट और किडनी (Kidney) वाले रोगी।
रिपोर्ट (Report) से यह पता चलता है कि BF.7 भारत के लिए उतना खतरनाक और जानलेवा नहीं है।
लेकिन फिर भी इसको हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। इस Variant से बचने के लिए थ्री लेयर मास्क (3-Layer Mask) पहनने की सलाह दी जा रही है। यूज एंड थ्रो मास्क (Use & Throw Mask) एक दिन से दूसरे दिन न पहने। डॉ. निखिल लाला, शाल्बी हॉस्पिटल गुजरात
चीन जैसी परिस्थितियां भारत में नहीं होगी
सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के हेड ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के BF.7 वेरिएंट का चीन जितना गंभीर प्रभाव होने की आशंका कम है, क्योंकि भारतीयों ने पहले ही हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity) हासिल कर ली है।
CCMB के डायरेक्टर विनय के नंदीकूरी ने कहा कि मौजूदा वेरिएंट का संक्रमण उतना गंभीर नहीं है, जितना कि कोरोना के डेल्टा Variant का संक्रमण हुआ करता था।
ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारे पास एक हद तक हर्ड इम्युनिटी है। वास्तव में हमारे पास हर्ड इम्युनिटी है, क्योंकि हम अन्य वायरस (Virus) के भी संपर्क में हैं।
हमने भारत में कोरोना की डेल्टा (Delta) लहर देखी है, जो काफी गंभीर थी। इस बीच लोगों को वैक्सीन लगाई गई और फिर उसके बाद ओमीक्रोन की वजह से लहर आई और हमने प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाना जारी रखा।
हम कई मायनों में अलग हैं। चीन में जो हो रहा है, वह भारत में नहीं हो सकता है।
विनय के नंदीकूरी, डायरेक्टर CCMB
नंदीकूरी ने कहा कि भारत में टीकाकरण (Vaccination) की दर अधिक है। बड़े पैमाने पर बुजुर्ग और अतिसंवेदनशील आबादी को एहतियाती खुराक भी दी गई है।
हालांकि, इससे यह दावा नहीं किया जा सकता कि भारत में कोरोना (Corona) की कोई लहर नहीं आ सकती, लेकिन अभी ऐसा नहीं लगता है कि संक्रमण (Infection) की कोई लहर तुरंत आ रही है।