पटना: बिहार सरकार (Government of Bihar) जल्द ही नया हेलीकॉप्टर (Helicopter) और जेट इंजन (Jet Engine) विमान खरीदेगी। बिहार मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet) की मंगलवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (Cabinet Secretariat Department) के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल सात प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
सरकार की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि सिविल विमानन निदेशालय के राजकीय वायुयान संगठन में वर्तमान में राज्य सरकार के प्रयोजनार्थ एक किंग एयर सी 90 ए -बी (King Air C 90A -B), वी टी- ईबीजी विमान (VT- EBG Aircraft) उड़ान योग्य उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त एक Helicopter भी उपलब्ध है, जिसे उड़ान योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक हेलीकॉप्टर की आवश्यकता
राज्य के सुदूर क्षेत्रों में स्थित रनवे (Run way) की लंबाई कम होने एवं किसी भी हेलिपैड (Helipad) पर सुगमतापूर्वक संचालित किये जा सकने के कारण एक हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है।
राज्य से बाहर लंबी दूरी की यात्रा के लिए C- 90 विमान की बैठने की क्षमता कम होने एवं यात्रा में अधिक समय लगने के कारण जेट इंजन विमान (Jet Engine Aircraft) की सेवा वाह्य श्रोत से प्राप्त किया जाता है।
राज्य सरकार (State Government) के प्रशासनिक कार्य, विधि-व्यवस्था, आपदा एवं आकस्मिकता आदि कार्यों के लिए तथा विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्तियों के उड़ान कार्यों के लिए सिविल विमानन निदेशालय के लिए वर्ष 2022-23 में एक नया हेलीकॉप्टर एवं एक जेट इंजन विमान के क्रय करने तथा इसके लिए एक उच्चस्तरीय विशेष क्रय समिति के गठन पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति प्रदान की गई है।