अररिया: बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में 11 साल के मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना (Incident) सामने आयी है। घटना जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड संख्या-09 (Ward Number-09) की है।
पुलिस (Police) के मुताबिक बीते सोमवार की देर शाम मानिकपुर गांव के वार्ड संख्या-09 की रहने वाली 11 साल की मासूम बच्ची को पड़ोस की रहने वाली एक युवती ने दवाई के लिए ग्रामीण चिकित्सक (Rural Doctor) के पास ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर निकली थी।
पीड़ित (Victim) 11 साल के मासूम बच्ची के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और उसके चाचा और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा उनका लालन-पोषण किया जा रहा है।
आरोपी से लड़ और हाथापाई कर बच्ची घर पहुंची और अपने साथ हुए वहशीपन की जानकारी दी
यासमीन नामक युवती रात को अपने साथ दवाई के बहाने लेकर निकली और ग्रामीण चिकित्सक (Rural Doctor) के पास ले जाने के बजाय सुनसान खेत की ओर निकल गयी।
जहां पूर्व से ही 25 साल का मानिकपुर वार्ड संख्या-11 (Ward No-11) का रहने वाले साबित पिता-मो.यूनुस मौजूद था।यासमीन मासूम बच्ची को छोड़ कर वहां से निकल गयी और दरिंदा मुंह में कपड़ा ठूस कर दो घण्टे तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा।
आरोपी से लड़ते और हाथापाई कर किसी तरह उसके चंगुल से निकल कर बच्ची खून से लथपथ नग्न धड़ंग हालत में घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुए वहशीपन की जानकारी दी।
आरोप मानिकपुर वार्ड संख्या 11 का रहने वाला
खून से लथपथ हालत में देख रात में ही परिजन बच्ची को लेकर अररिया सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे और उनका इलाज शुरू करवाया।
अस्पताल पहुंचने के बाद मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन और परिजनों के द्वारा थाना पुलिस को दी गई। महिला थानाध्यक्ष (Female Police Officer) समेत अररिया नगर थाना पुलिस अस्पताल (Hospital) पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पीड़िता का बयान ली है।
दुष्कर्म का आरोप मानिकपुर वार्ड संख्या 11 के रहने वाले साबित पिता-मो. यूनुस पर लगाया गया है।ग्रामीणों के अनुसार घटना में सहयोग और लड़की को अपने साथ ले जाने वाली यासमीन की शादी आरोपी साबित से तय होने की बात कही जा रही है।
मामले को लेकर अररिया सदर SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़िता का बयान लिया गया है और बच्ची का मेडिकल जांच कराया जायेगा।
उन्होने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर लेने का दावा करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी किये जाने की बात कही।