नई दिल्ली: COVID-19 संबंधित तैयारियों की जांच के लिए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों (Hospitals) में मॉकड्रिल आयोजित की गई। इसका मकसद COVID तैयारियों को जांचना और किसी भी आपात स्थिति (Emergency Situation) के लिए तैयार रहना है।
मंडाविया: केन्द्र सरकार COVID से निपटने के लिए तैयार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) तैयारियों का जायजा लेने के लिए सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) का दौरा किया।
इस दौरान मंडाविया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार COVID से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के कई अस्पतालों (Hospitals) में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
उन्होंने स्वयं यहां सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में COVID-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल की COVID को लेकर पूरी व्यवस्थित है। ऐसी ही व्यवस्था दूसरे अस्पतालों (Hospitals) में भी होनी चाहिए। अगर देश में कोरोना (Corona) के मामले बढ़े तो हमारे अस्पतालों को पूरी तरह तैयार होना चाहिए।
चीन में कोरोना का कहर
उल्लेखनीय है कि चीन (China) में कोरोना का कहर लगातार जारी है। ऐसे में COVID का प्रसार भारत में न होने पाए इसको लेकर केन्द्र सरकार अलर्ट मोड (Central Government Alert Mode) में है।
केन्द्र ने राज्यों को भी मुस्तैद रहने की सलाह दी है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 157 नये मामले सामने आए हैं।
इसी क्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मॉक ड्रिल के दौरान लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (Lok Nayak Jayaprakash Narayan Hospital) पहुंचे। यहां उन्होंने आपात स्थिति से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।