खूंटी: शहर की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध सामाजिक संस्था खूंटी क्लब (Khunti Club) द्वारा मंगलवार को चार सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त शशि रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो (Kashinath Mahato) उपस्थित थे।
टूरिज्म में बहुत बड़ी राशि खर्च होने की उम्मीद
उपायुक्त ने जरूरतमंदो को कंबल देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जरूरमतंदों की सेवा सबसे बड़ां पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यो में खूंटी क्लब की भूमिका सरहानीय है।
उन्होंने क्लब के विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन खूंटी को टूरिज्म सर्किट (Tourism Circuit) में तब्दील करने की योजना बना रहा है।
इसके तहत उलिहातू, डोंबारीबुरु, पंचघाघ जलप्रपात, रानी फॉल, पेरवाघाघ जलप्रपात, लतरातू जलाशय, उलुंग जलप्रपात समेत जिले की सभीे सांस्कृतिक धरोहरों और पर्यटन स्थलों को एक सर्किट से जोड़ टूरिज्म सर्किट (Tourism Circuit) के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनायी गई है। इसमें बहुत बड़ी राशि खर्च होने की उम्मीद है।
ओमप्रकाश मिश्रा ने उपायुक्त को क्लब के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया
इस योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा औ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उपायुक्त ने Corona के संभावित खतरे का जिक्र करते हुए कहा कि खूंटी जिला हर स्थति से निपटने के लिए तैयार है।
इससे पूर्व उपायुक्त व अन्य तिथियों के क्लब पहुंचने पर अध्यक्ष रंजीत प्रसाद एवं सचिव गणपत भगत के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने स्वागत कियां।
क्लब के प्रवक्ता ओमप्रकाश मिश्रा (Omprakash Mishra) ने उपायुक्त को क्लब के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि खूंटी क्लब वर्ष 1931 से ही सेवा कार्य से जुड़ा है। कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, सचिव गणपत भगत, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संगठन सचिव प्रदीप पांडेय, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, प्रदीप कुमार भगत, दामोदर प्रसाद आदि ने योगदान दिया।