जमशेदपुर: हम आजादी के 75 वें साल को आजादी के अमृत महोत्सव (Aazadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहे हैं। अंग्रेजों से मिली आजादी को हमें 75 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी कई लोगों की सोच काफी पुरानी है।
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के धुंधाडीह में एक वृद्ध महिला को डायन-बिसाही (Witchcraft) का आरोप लगाकर मल-मूत्र पिलाने का मामला सामने आया है।
गांव की ही एक महिला ने 60 वर्षीय वृद्ध पर डायन होने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की।
दोषी महिला को पुलिस ने भेज दिया जेल
महिला इतने में भी शांत नहीं हुई, मारपीट करने के बाद पीड़ित वृद्धा को मल-मूत्र (Excrement and Urine) भी पिलाया। पीड़ित 60 वर्षीय महिला ने इसकी शिकायत ईचागढ़ थाना में की।
ईचागढ़ थाना (Ichagarh Police Station) की पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी महिला 28 वर्षीय शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया।