देवघर: देवघर जिले के देवीपुर थाना पुलिस ने फाईनेंस कंपनी (Finance Company) के कर्मचारी से लूटपाट (Robbery) में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव और अरविंद यादव देवीपुर थाना क्षेत्र के लंबा गांव का रहने वाला है।
आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, लूटे गये 6500 रुपये और मोबाईल (Mobile) भी बरामद किए गए है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये की जा रही है छापेमारी
घटना की जानकारी देते हुए देवीपुर थाना पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को बुढ़ई जमुआ रोड में पथरिया गांव के पास फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी नकुल राणा से आधा दर्जन अपराधी हथियार (Weapon) के बल पर 75 हजार रुपये लूट लिये।
गिरीडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के सुईयाडीह निवासी नकुल राणा के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लंबा गांव में छापेमारी कर दो आऱोपी को गिरफ्तार किया।
घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अन्य जगहों पर भी छापेमारी (Raid) की जा रही है। साथ ही पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।