चाईबासा: हाटगम्हरिया थाना (Hatgamharia Police Station) अंतर्गत सिंदरी गौरी चौक (Sindri Gauri Chowk) के पास से 1 साल का लावारिस बच्चा बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर शनिवार की रात लगभग 8 बजे किसी कलयुगी माता-पिता बच्चे को सिंदरी गौरी चौक (Sindri Gauri Chowk) के पास फेंक कर चले गए।
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से निकले। जहां से रोने की आवाज आ रही थी वहां जाकर देखा तो पता चला कि एक बच्चा रो रहा है।
बच्चे को उठाकर ग्रामीण अपने घर ले गए। दूसरे दिन ग्रामीण लावारिस बच्चे (Rural Street Children) को लेकर हाटगम्हरिया थाना पहुंचे और बच्चे को पुलिस को सौंप दिया गया।
BJP के महिला मोर्चा पहुंची थाने
जब इसकी जानकारी BJP के महिला मोर्चा कोल्हान प्रभारी सुमन बिरूवा (Mahila Morcha Kolhan in-charge Suman Biruva) को मिली तो थाना पहुंचकर बच्चे का हालचाल जाना।
थाना में दो दिनों तक बच्चे को रख कर माता-पिता की खोजबीन की गयी। जब काफी प्रयास करने के बाद भी माता-पिता नहीं मिले तो मंगलवार को सुमन बिरूवा हाटगम्हरिया के ASI सिया राम प्रसाद सिंह के साथ बच्चे को लेकर चाईबासा (Chaibasa) आए और चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।
सुमन बिरूवा ने बताया कि 2 दिनों तक बच्चे को थाना में रखकर इधर-उधर पता लगाया गया लेकिन बच्चे का माता पिता का कोई पता नहीं चल सका। इस के बाद चाईबासा (Chaibasa) ला कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।