धनबाद: 26 दिसंबर की देर रात धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) के नाम सोशल मीडिया (Social Media) में एक ऑडियो (Audio) जारी किया गया है।
इस ऑडियो में एक व्यक्ति बैंक मोड़ थाना (Bank More Police Station) प्रभारी PK सिंह को धमकी देते हुए कह रहा है, “बेकसूर को तंग करना छोड़ दो, नहीं तो अभी डरा रहे हैं, सीधा खोपड़ी खोलेगा मेजर।
पुलिस प्रिंस खान (Prince Khan) की तलाश तो दूर, उसके मेजर को ही गिरफ्तार कर ले, तो जानें।” दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो खुद प्रिंस ने ही जारी किया है और उसी ने इसे रिकॉर्ड (Record) किया है।
बताया जा रहा है कि प्रिंस इससे पहले कई वीडियो वायरल (Video Viral) कर व्यवसायी वर्ग (Business Class), कोयला कारोबारी को जान से माने की धमकी दे चुका है।
25 दिसंबर को उसने क्लिनिक लैब (Clinic Lab) में फायरिंग कर आतंक फैलाया और एक मैसेज छोड़कर इस घटना की जिम्मेदारी भी ली थी। अब वह पुलिस को भी धमका रहा है।
पप्पू मंडल को हर हाल में मारेगा
ऑडियो में बैंक मोड़ थाना प्रभारी का नाम लेते हुए कहा गया है, “तुमने पैसा खाकर बबलू के मुख्य आरोपी पप्पू मंडल का नाम FIR से हटा दिया है।
क्या सोचता है, पप्पू मंडल जेल जाने से तो बच जायेगा, लेकिन मेजर से नहीं बचेगा। पप्पू मंडल से पैसा नहीं चाहिए, पप्पू मंडल को हर हाल में मारेगा।”
जब मन करता है, तब रंगदारी मांगता हूं
ऑडियो (Audio) में यह भी कहा गया है, “पुलिस कोयला चोरों से पैसा लेती है, इसलिए मैं भी लूंगा। मैं डॉक्टरों (Doctors) से रंगदारी नहीं मांगता हूं।
डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। क्लिनिक लैब संचालक (Clinic Lab Operator) से रंगदारी इसलिए मांगी, क्योंकि वह पहले से दो लोगों को रंगदारी देता है।
अगर वह दूसरों को देगा, तो मुझे भी देना पड़ेगा। धनबाद (Dhanbad) में और भी बड़ा-बड़ा लैब है, सबसे क्यों नही मांग रहा हूं।
अन्य किसी भी जांच घर से रंगदारी नहीं लेता हूं। मेरा फोन 24 घंटे चालू है, जब भी मन करता है रंगदारी मांगता हूं।”
घर तोड़ दिया तो क्या हुआ, तीन करोड़ का घर फिर खरीदा
ऑडियो में कहा गया है कि उसका 80 लाख का घर तोड़ दिया तो क्या हुआ, तीन करोड़ का घर उसने फिर खरीदा है। पैसे की कमी नहीं है।
पुलिस (Police) जब पकड़ लेगी, वह मान लेगा। बैंक मोड़ थाना प्रभारी का नाम लेकर कहा कि PK सिंह तुम भी नहीं पकड़ पाओगे मुझे, मेजर को पकड़कर दिखाओ, तब छोटे सरकार को पकड़ना।
तुमलोग कोयला चोरी करवा सकते हो। कानून के हाथ मुझे पकड़ने के लिए छोटे हो जाते हैं। मैं दो नंबर वाले से लेता हूं, , एक नंबर वाले से नहीं।
इस ऑडियो के जारी होने के बाद पुलिस (Police) के कान खड़े हो गये हैं। पुलिस सोशल मीडिया (Police Social Media) में प्रिंस के नाम से जारी इस ऑडियो की जांच कर रही है।