मुंबई: 24 दिसंबर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) का आज अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।
तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के जाने से सबसे ज्यादा दुख उनकी मां को हुआ है। उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। इतना ही नहीं आज अंतिम संस्कार (Funeral) के वक्त उनकी मां बेहोश होकर गिर पड़ी।
आज मंगलवार की शाम उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। लाल जोड़े में सजी तुनिशा जाते-जाते हर किसी की आंखें नम कर गईं।
दुल्हन की तरह हुई तुनिशा की विदाई
तीन दिन से तुनिशा की बॉडी मॉर्चुरी (mortuary) में पड़ी अपने अंतिम संस्कार की राह देख रही थी। आखिरकार आज उन्हें इस दुनिया की झंझटों से आजाद किया गया।
तुनिशा (Tunisha) तनाव में थी, वो बस चले जाना चाहती थी, सारी मुसीबतों और परेशानियों से दूर। इसके लिए तुनिशा ने Suicide का रास्ता चुना।
तुनिशा को फूलोे से सजे एम्बुलेंस (Ambulance) में अंतिम संस्कार की जगह पर लाया गया। जहां सभी ने भीगी आंखों से तुनिशा को अंतिम विदाई दी।
Tunisha Sharma Last rites, Funeral 😢💔😭.
Missing her so much 😓😪@_TUNISHA_SHARMA #TunishaSharmaDeath #TunishaSharma #Tunisha_Sharma #sad #fanboy #tunisha pic.twitter.com/mT0ohRHxix— Aman Jr pathak Njr (@neymareanamanjr) December 27, 2022
मीरा रोड स्थित शवग्रह में किया गया अंतिम संस्कार
तुनिशा (Tunisha) का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड स्थित शवग्रह में शाम को 4:26 बजे किया गया। मौके पर तुनिशा की मां के साथ कई रिश्तेदार-दोस्त सभी मौजूद थे।
तुनिशा को लाल जोड़े में दुल्हन की तरह तैयार किया गया। तुनिशा के चेहरे का तेज ऐसा था कि, हमेशा के लिए आंखे मूंद लेने के बावजूद….हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
20 साल की उम्र में अपनी जिंदगी खत्म कर लेने वाली तुनिशा (Tunisha) की याद में हर किसी की आंखें नम दिखाई दी। तुनिशा भले ही कुंवारी थीं, लेकिन उन्हें विदाई देते हुए लाल जोड़े में सजाया गया। शायद यही उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपने प्यार की दुल्हन (Bride) बने।
Sister and mother of #SheezanMohammadKhan arrived at the crematorium for #Tunisha's last rites. pic.twitter.com/KmoLM4oldP
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) December 27, 2022
किसने दी मुखाग्नि?
तुनिशा को उनके अंकल परमबीर सिंह (Uncle Parambir Singh) ने मुखाग्नि दी। ये मंजर उनकी मां से देखा ना गया। पहले से बेसुध मां, बेहोश होकर गिर पड़ीं। तुनिशा की मां को करीबियों ने लाख संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं दिखा। अंतिम संस्कार (Funeral) के बाद उन्हें गोद में उठा कर वहां से घर ले जाया गया। तुनिशा की दशक्रिया 5 जनवरी को उनके होम टाउन चंडीगढ़ (Home Town Chandigarh) में किया जाएगा। 4 जनवरी को तुनिशा का जन्मदिन मनाया जाता था, इसलिए दशक्रिया की विधि को एक दिन बाद का रखा गया है।
शीजान की दोनों बहनें तुनिशा को देख फूट-फूटकर रो पड़ीं
तुनिशा के अंतिम संस्कार (Funeral) के वक्त एक्स-बॉयफ्रेंड और मौत का आरोपी शीजान खान का परिवार भी मौजूद था।
शीजान की मां और दोनों बहने तुनिशा के बेहद करीबी मानी जाती थीं। दोनों बहनें तुनिशा (Tunisha) को देख फूट-फूटकर रो पड़ीं।
शीजान (Sheezan) फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। पूछताछ के लिए शीजान को 4 दिन की कस्टडी में भेजा गया था।
पुलिस का कहना है कि शीजान बार बार अपने बयान बदल रहा है। वो ब्रेकअप (Breakup) की सही वजह नहीं बता पा रहा है।