रांची: उत्पाद विभाग (Product Department) और रांची पुलिस (Ranchi Police) की टीम ने शराब (Wine) माफिया गणेश गोराई को मुरी से गिरफ्तार (Arrested) किया है।
गणेश गोराई पुरुलिया (Purulia) का रहने वाला है। उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गणेश गोराई रांची आया हुआ है।
इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस टीम (Police Team) ने उसका पीछा किया और मंगलवार रात 2:00 बजे मुरी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार शराब माफिया से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी (Raid) में उत्पाद विभाग, धुर्वा थाना प्रभारी और मुरी थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।