कोडरमा: जिले में पर्यटन (Sightseeing) को बढ़ावा देने के लिए जिलेवासियों और जिले में बाहर से आने वाले पर्यटकों (Tourists) को कोडरमा दर्शन (Koderma Darshan) करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मिनी बस सेवा (Mini Bus Service) की शुरुआत की गई है।
बुधवार को इसी कड़ी में झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) स्थित महाराणा प्रताप चौक से उपायुक्त आदित्य रंजन एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर मुख्य रूप से ये लोग उपस्थित
मौके पर मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह (Forest Divisional Officer Suraj Kumar Singh), उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं जिला पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि जिलेवासियों को मिनी बस से कोडरमा (Koderma) के पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
यह बस प्रत्येक दिन प्रातः 9 बजे महाराणा प्रताप चौक से खुलेगी और पर्यटकों को वृंदाहा फॉल (Vrindaha Fall), महर्षि कर्दम पार्क, ध्वजाधारी धाम, चंचलानी धाम और फिर तिलैया डैम (Tillaiya Dam) लेकर जाएगी।
इस दौरान पर्यटकों को नास्ता, खाना के अलावा बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि बुकिंग हेतु पर्यटन विभाग Koderma द्वारा जारी किए गए नम्बर 9693284071 पर सम्पर्क किया जा सकता है।