एक्ट्रेस रिया कुमारी की सरेआम गोली मारकर हत्या

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता/रांची: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में झारखंड की एक अभिनेत्री रिया कुमारी (Actress Riya Kumari) के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया।

लूटपाट में सफल नहीं होने पर अपराधियों ने रिया को गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही रिया की मौत (Death) हो गई।

इस मामले की जानकारी मिलते ही पूरे Jharkhand में शोक का माहौल बन गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तलाश शुरू कर दी है।

एक्ट्रेस रिया कुमारी की सरेआम गोली मारकर हत्या - Actress Riya Kumari shot dead in public

पति ने की बचाने की कोशिश तो बदमाशों ने चलाई गोली

मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री रिया कुमारी अपने फिल्म निर्माता पति प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) और दो साल की बेटी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से कोलकाता की ओर जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी दौरान अचानक से तीन बदमाश वहां पहुंच गए। जिसके बाद बदमाशों ने रिया के साथ लूटपाट करने की कोशिश की और जब पति ने रिया को बचाने की कोशिश की तो बदमाश रिया को गोली मारकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे रिया कुमारी अपने परिवार के साथ बागनान थाना क्षेत्र में महिष रेखा के पास रुकी थीं।

एक्ट्रेस रिया कुमारी की सरेआम गोली मारकर हत्या - Actress Riya Kumari shot dead in public

मदद की तलाश में 3 किलोमीटर तक भटकते रहे

जानकारी के मुताबिक, पति प्रकाश कुमार अभिनेत्री को कार के पास ले गए और मदद की तलाश में लगभग तीन किलोमीटर तक भटकते रहे।

उन्होंने कुलगछिया पिरताला में हाईवे के किनारे कुछ लोगों को देखा और उन्हें घटना के बारे में बताया। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और अभिनेत्री को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज (SCC Medical College) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रिया कुमारी को मृत घोषित कर दिया।

TAGGED:
Share This Article