रांची: BJP सांसद डॉ. निशिकांत दुबे (Dr. Nishilkant Dubey) ने गोड्डा लोकसभा (Godda Lok Sabha) क्षेत्र से तस्करी के जरिए बांग्लादेश भेजे जा रहे 10 हजार गायों को तस्करों के हाथों से मुक्त कराने का दावा किया है।
साथ ही उन्होंने CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर करारा हमला भी बोला है।
निशिकांत दुबे: झारखंड में तरक्की नहीं तस्करी को बढ़ावा
डॉ. निशिकांत दुबे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड (Jharkhand) में तरक्की नहीं तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं।
गो तस्करी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे सीधे CM का हाथ है। साथ ही लिखा है कि बुधवार सुबह पांच बजे गोड्डा लोकसभा के सरैयाहाट में 10 हजार से अधिक गोमाता को बचाने का काम हमने किया।
इन सभी को हेमंत सोरेन बांग्लादेश (Bangladesh) तस्करी के जरिए भेज रहे हैं। इतना ही नहीं, मोइउद्दीन और अली अंसारी नाम के गो तस्कर को पुलिस (Police) के हवाले करने का भी उन्होंने दावा किया है।