जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं (Theft Incidents ) सामने आ रही है।
कल मंगलवार की रात भी चोरों ने ओपी क्षेत्र के धरनीगोड़ा (Dharnigoda) में एक-एक कर तीन घरों में चोरी की, जिससे इलाके के लोग काफी आक्रोशित है।
चोरों ने नकदी, जेवरात, Laptop समेत लाखों के सामानों की चोरी की। पूरे मामले की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
8 से 10 लाख के गहनों की हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मनोरंजन महतो के घर से लैपटॉप और सोने- चांदी के जेवरात, पड़ोस में रहने वाले मक्खन महतो के घर से सोने चांदी के आभूषण और चांदू कुम्भकार (Jewelery & Chandu Kumbhkar) के घर से सोने- चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है।
एक अनुमान के अनुसार तीनों घरों से चोरों ने करीब 8 से 10 लाख के गहनों की चोरी की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों (Theaf) की तलाश कर रही है।