लोहरदगा: DDC समीरा एस (DC Sameera S) की अध्यक्षता में आज मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा जिला परिषद सभागार में की गई।
बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की समीक्षा की गई, जिसमें प्रखण्डों का औसत राज्य के औसत से कम पाया गया।
सभी को निर्देश दिया गया कि प्रखण्डों का औसत राज्य के बराबर करते हुए आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाय। चार हजार लाभुकों द्वारा तीन नोटिसों के बावजूद आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये जाने के संबंध में लाभुकों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों (Block Development Officers) को दिया गया।
लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन, सिंचाई कूप निर्माण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का कार्य पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर सभी BDO एवं संबंधित विभागों के थे अधिकारी मौजूद
पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत चेंजिंग रूम और टॉयलेट निर्माण का भी निर्देश दिया गया। पंचायती राज पदाधिकारी को पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत खेल मैदान को ग्राम स्वराज पोर्टल (Gram Swaraj Portal) में दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
पशुधन विकास योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप शेड निर्माण का कार्य पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा मजदूरों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग (Base Seeding) का कार्य पूर्ण किये जाने और पुरानी योजनाओं का पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सभी BDO एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।