रांची: AJSU पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर जमकर हमला किया।
उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार (Hemant government) ने अपने तीन साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा झारखंड (Jharkhand) के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।
नियोजन नीति, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) के नाम पर युवा ठगे गए। CM ने एक साल में पांच लाख नौकरियां देने के वादे किए थे, लेकिन तीन साल में महज साढ़े पांच सौ नियुक्तियां हुई हैं।
महतो बुधवार को रांची कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बोल रहे थे। उन्होंने सरकार के तीन साल पूरे होने पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार ने तीन साल में जनादेश और जनभावना का अपमान किया है।
तीन साल में संसाधनों की लूट
उन्होंने कहा कि तीन साल में संसाधनों की लूट मची है और सरकार झूठ पर झूठ बोले जा रही है। युवाओं (Youth) को नौकरी मिलने की बजाय, उनके हाथ से नियुक्तियां निकली जा रही हैं।
अखबारों में वेकैंसी (Vaccancy) , परीक्षाओं की सूचनाएं आती हैं, लेकिन इनकी लचर नीतियों की वजह से सब धरी रह जाती हैं। महतो ने सवालिया लहजे में कहा कि स्थानीय नीति को नियोजन का आधार क्यों नहीं बनाया गया।
हमने शुरू से इस विषय पर अपनी आवाज मुखर की। स्थानीय नीति, आरक्षण नियोजन (Reservation Planning) को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट मंशा नहीं है इसलिए वह चीजों को और उलझाने का रास्ता प्रशस्त करती रही है।
उन्होंने कहा कि JMM कांग्रेस सरकार (JMM Congress Govt) के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कौन सी उपलब्धियां गिनाने के लिए बेताब हैं।
सरकार के काम से जनता वाकिफ और ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि संघर्ष से CM का कोई वास्ता नहीं। अलग राज्य आंदोलन से कोई वास्ता नहीं।
वह शख्स झारखंड का मर्म क्या समझेगा। हम झारखंड (Jharkhand) की आकांक्षाओं, आशाओं और यहां को भावनाओं को टूटने नहीं देंगे।
हर विषय पर हम गांव से लेकर शहर तक, पंच से पंचायत तक, इस राज्य के हित में व्यापक संघर्ष करेंगे और अगले महीने 12 जवनरी, युवा दिवस (Youth Day) के दिन से इसकी शुरुआत होगी।