रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) शिक्षा विभाग (Education Department) के तत्वावधान में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर 137 वर्षों का सफरनामा नामक स्मारिका का विमोचन किया गया।
प्रेस क्लब (Press Club) में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन ने की
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन (State Chairman) श्याम नारायण सिंह ने की। मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़ी इतिहास को एक दस्तावेज के रूप में प्रकाशित करना पार्टी हित, राष्ट्र एवं जनहित (Nation & Public Interest) का कार्य है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर , पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद सहित कई नेता मौजूद थे।