रांची: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से बुधवार को Kanke Road Ranchi स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में Jharkhand State Food Commission के अध्यक्ष Himanshu Shekhar Choudhary ने मुलाकात की।
इस दौरान CM ने झारखंड राज्य खाद्य आयोग से जारी वर्ष-2023 कैलेन्डर का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य आयोग की पहल की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य आयोग (State Food Commission) की इस पहल की प्रशंसा करते हुए आयोग के टैग लाईन ‘अधिकार जानें, अधिकार मांगे’ को जनहित में एक कारगर प्रयास बताया है।
आयोग ने National Food Security Act के प्रावधानों और जनता को मिले इस निमित्त उनके अधिकारों से अवगत करने के लिए इस वर्ष कैलेंडर प्रकाशित किया है।
यह कैलेंडर राज्य के सभी पंचायतों के पंचायत भवन एवं सभी प्रखण्ड कार्यालय में लगेगा। अनावरण के बाद गंतव्य स्थान तक कैलेंडर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
कैलेंडर में जनवितरण प्रणाली के अन्तर्गत किस दर पर कितना अनाज मिलना है, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन किस प्रावधान के तहत मिलना है, Anganwadi Centers में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कौन सी योजनाएं संचालित हैं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के संदर्भ की जानकारी, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का विवरण उपलब्ध कराने के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।
कैलेंडर में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष का विवरण
कैलेंडर में Jharkhand State Contingency Food Fund की भी विवरण दी गई है। कैलेंडर में निगरानी समिति का विवरण भी दिया गया है। इसके अलावा इस बात की भी विवरण कैलेंडर में उपलब्ध कराई है कि कौन लोग राशन कार्ड के हकदार नहीं हैं। कैलेंडर में Food Security Act से सम्बन्धित शिकायत को आयोग में दर्ज कराने के लिये वाट्सएप्प नं. 9142622194 मोटे अक्षरों में सबसे ऊपर अंकित किया गया है।
इस मौके पर राज्य खाद्य आयोग की सदस्य शबनम परवीन भी उपस्थित थीं।