रांची: All India Lawyers Forum ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल (Jharkhand State Bar Council) में हुए वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) की जांच की मांग की है।
वित्तीय अनियमितता की जांच कराने की मांग
ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने State Bar Council के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कौंसिल में हुए उक्त वित्तीय अनियमितता की जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष Deepesh Kumar Nirala ने मामले को गम्भीर बताया है और इस मामले में शीघ्र समुचित कार्रवाई की मांग की है।