पटना: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का अब बिहार में भी परिचालन होगा। प्रधानमंत्री Narendra Modi 30 दिसम्बर को हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train) अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) के बीच चलने वाली यह ट्रेन रास्ते में तीन स्टेशन- बारसोई, मालदा, बोलपुर आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी
इसमें बिहार में किशनगंज और बारसोई दो प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जहां वंदे भारत का ठहराव होगा। वंदे भारत के बारसोई (Barsoi) में ठहराव होने से बिहार के सीमांचल के इलाकों के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों को बड़ा लाभ होगा।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
एक घंटे रुकने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर करीब ढाई बजे न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) से रवाना होगी और रात 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। पूर्वी रेलवे की समयसारिणी के अनुसार ट्रेन एक सप्ताह में छह दिन चलेगी।