हज़ारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
महिला ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ शनिवार को आवेदन थाना को दिया है।
साथ ही कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही आज पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस एवं बरही एसडीपीओ मनीष कुमार बरकट्ठा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
सूचना है कि तीन में से दो आरोपी पुलिस हिरासत में ले लिए गए हैं। तीसरे की तलाश की जा रही है।
इधर एसपी ने बरकट्ठा थाना प्रभारी डी चौरसिया को निलंबित कर दिया है।