रांची: झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand State Electricity Regulatory Commission) ने चार जिलों में बहाली प्रक्रिया शुरू की है। वेकेंसी चाईबासा, हजारीबाग, मेदिनीनगर और दुमका के लिए जारी की गयी है।
बहाली (Reinstatement) झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited) के उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में होनी है।
इस वेकेंसी से संबंधित विज्ञापन (Advertisement) नियमक आयोग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध है।
छह जनवरी से पहले करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों छह जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियामक आयोग छह जनवरी तक पहुंच जाना है।
बहाली स्वतंत्र उम्मीदवारों की होगी। इसके लिए कंज्यूमर सेक्टर (Consumer Sector), NGO या सोशल वर्क (Social Work) का पांच साल का अनुभव मांगा गया है।
उम्मीदवारों को पंजीकृत (Registered) स्पीड पोस्ट (Speed Post) के जरिये ही आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन, बायोडाटा और सभी प्रमाणित डिग्री (Certified Degree) की फोटो कॉपी आयोग को पोस्ट करनी हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास उपभोक्ता संबधी मामलों में पांच साल का अनुभव अनिवार्य है।