चौपारण: हजारीबाग के चौपारण में एक दैनिक अखबार के पत्रकार शशि शेखर (Shashi Shekhar) की बंद मोबाइल दुकान के बाहर बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने PLFI के नाम का पर्चा चिपका दिया था।
उसके बाद दुकान के शटर (Shutter) पर 7-8 गोलियां चलायीं, जिससे शटर में छेद होकर शीशा पूरी तरह टूट गया। घटना बुधवार की रात 8:15 बजे की बतायी जा रही है।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अपराधियों की तस्वीर दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक उमाशंकर (Umashankar) अकेला घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकार शशि शेखर से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली।
विधायक ने घटना की निंदा की। उन्होंने हजारीबाग SP चोथे मनोज रतन और बरही DSP नाजिर अख्तर से फोन पर बात की और इस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा।
पूर्व विधायक मनोज यादव और अन्य पत्रकार सहित कई गणमान्य लोग भी वहां पहुंचे। सभी ने दहशतजदा परिवार को ढांढ़स बंधाया और घटना की निंदा की।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की तस्वीर दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। इसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में जुटी हुई है।
मुखबिरी करने के कारण भास्कर जी के निर्देश पर चलायी गयी गोली
कई पत्रकार संगठनों ने भी थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
उधर, पत्रकार शशि शेखर की दुकान पर हुई इस गोलाबारी की घटना की जिम्मेदारी PLFI संगठन द्वारा लिये जाने की सूचना है। इस संबंध में एक Whatsapp Group के जरिये हजारीबाग के कुणाल भारद्वाज ने कहा है कि उनके मोबाइल पर शुक्रवार की शाम 4:15 बजे PLFI के स्टेट हेड राजेश गोप का फोन आया।
उसने कहा कि पत्रकार पर हमले की जिम्मेदारी PLFI ले रहा है। पुलिस की मुखबिरी करने के कारण भास्कर जी के निर्देश पर गोली चलायी गयी है।