बोकारो : पुलिस व एक्साइज विभाग (Police and Excise Department) की टीम ने 30 दिसंबर शुक्रवार की देर रात बालीडीह थाना ओपी क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव में प्रदीप मंडल के घर छापेमारी की।
इस छापेमारी (Raid) में शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली गैलन में रखी 105 लीटर स्पिरिट, 2 हजार की संख्या में खाली बोतलें और कार समेत एक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
प्रदीप मंडल अवैध शराब कारोबारी (Illagal Liquar) का सरगना बताया जाता है, जो भागने में सफल रहा। शराब की बोतलें बोरियों में भरकर आल्टो कार में रखी गई थी।
अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
एक्साइज विभाग सूत्रों के अनुसार अवैध शराब के कारोबारियों ने शराब बेचने के नए तरीके इजाद किए हैं। वे स्पिरिट भरा गैलन जंगल में छुपाकर रख देते थे।
शराब का ऑर्डर मिलते ही देर रात कार से खाली बोतलें लेकर जंगल चले जाते थे। जंगल में पहले से रखे स्पिरिट का गैलेन लाकर शराब की बोतलों में भरकर गंतव्य स्थान सप्लाई करते थे।
चलती फिरती शराब फैक्ट्री (Wine Factory) का उद्भेदन होने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी एक्साइज विभाग के अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी ने किया।