नागपुर: नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय (Headquarters) को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस (Police) ने महल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय समेत रेशमबाग (Reshambagh) स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर (Dr. Hedgewar Memorial Temple) परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
फिलहाल फोन पर धमकी देने वाला जांच में शराबी होने की जानकारी सामने आई है लेकिन पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढाने का फैसला किया है।
संघ बिल्डिंग की सुरक्षा का जिम्मा CISF पर है
पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति (Unknown Person) ने फोन करके अपना नाम अझहर होने की बात कही।
जिसने नागपुर स्थित RSS के मुख्यालय को बम से उडाने की धमकी दी और अपने पास RDX और हथियार होने की बात कही। इस खबर से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
नागपुर पुलिस (Nagpur Police) के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत संघ मुख्यालय और रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर का जायजा लिया।
संघ बिल्डिंग की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (CISF) पर है। वहीं, मुख्यालय के बाहरी हिस्से में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) का घेरा रहता है।
इससे पहले भी एक विक्षिप्त व्यक्ति ने संघ मुख्यालय को बम से उडाने की धमकी दी थी। बहरहाल पुलिस ने धमकी के फोन पर जांच कर नरेंद्र कावले नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के वक्त आरोपित नरेंद्र शराब के नशे में धुत होने की बात सामने आई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।