रांची: हावड़ा पुलिस (Howrah Police) ने क्षेत्रीय भाषा की अभिनेत्री (Actress) ईशा आलिया (Isha Alia) उर्फ रिया (Riya) की हत्या (Murder) के मामले में जांच में जुट गई है।
इस मामले में पुलिस गिरफ्तार रिया के पति प्रकाश अलबेला और उसके भाई संदीप को 12 दिन के रिमांड (Remand) पर ली है।
पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गुरुवार को और संदीप को शुक्रवार रिमांड पर ली है। पुलिस की टीम (Police Team) दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस दोनों से रिया की हत्या के कारणों का पता लगा रही है। यह भी जानकारी ले रही है कि आखिर रिया को किसने मारा है।
हालांकि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों (Accused) ने रिया की हत्या करने की बात से अब तक इंकार किया है।
रिया की हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
आरोपी प्रकाश ने पुलिस को यह बताया कि उसने हत्या नहीं की है। एक सफेद कार से लूटपाट के मकसद से पहुंचे लोगों ने ही रिया को गोली मारकर हत्या की है।
अब पुलिस आरोपी प्रकाश की पहली पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए हजारीबाग (Hazaribagh) गयी है। पुलिस का दावा है कि रिया की हत्या में आरोपी प्रकाश का हाथ है।
मामले में पुलिस क्राइम सीन (Crime Scene) क्रिएट (Create) करने की भी तैयारी कर रही है। हावड़ा पुलिस ने आरोपी प्रकाश और संदीप का मोबाइल जब्त कर लिया है।
पुलिस दोनों के मोबाइल की डिटेल (Detail) निकाल रही है। यह पता कर रही है कि घटना के दिन प्रकाश का किन-किन लोगों से बात हुई है। साथ ही पुलिस की एक टीम बगनान थाना क्षेत्र के महिषारेखा पुल के पास कॉल डंप भी निकाल रही है।