बड़ा हादसा : राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल

News Desk
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में पाली जिले के बोमादडा गांव (Bomadda Village) के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन (Suryanagari Superfast Train) पटरी से उतर गई।

ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए। हादसे (Accidents) में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट (Student) शामिल हैं। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे (Railway) , पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

बड़ा हादसा : राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल-Big accident: 14 coaches of Suryanagari Express derailed in Rajasthan, 24 passengers injured

बोमादरा गांव के निकट ये हादसा हुआ

सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (Mumbai) से जोधपुर (Jodhpur) आ रही थी। रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) पहुंची थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के S3 से S5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए।

हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे (Accidents) में घायल हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया गया।

फौरन मौके पर राहत और बचाव शुरू किया गया। ट्रेन में 26 डिब्बे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे। हादसे में ट्रेन के पहियों के साथ नीचे का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बड़ा हादसा : राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल-Big accident: 14 coaches of Suryanagari Express derailed in Rajasthan, 24 passengers injured

रेलवे ने की हेल्पलाइन जारी

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने Helpline No. जारी कर दिए हैं। इसमें Jodhpur के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही North Western Railway ने जोधपुर रूट की 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

TAGGED:
Share This Article