जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri District) के एक गांव में रविवार शाम हुए आतंकी हमले (Terrorists attack) में कम से कम 4 नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल (Injured) हो गए, पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि राजौरी शहर से लगभग 8 किमी दूर डांगरी गांव में Terrorists ने तीन घरों में गोलीबारी की।
आतंकवादियों ने डांगरी गांवके नागरिकों पर की गोलीबारी
पुलिस ने बताया, आतंकवादियों ने डांगरी गांव (Dangri Village) में तीन घरों के नागरिकों पर गोलीबारी की, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
डॉक्टरों (Doctors) ने अस्पताल पहुंचते ही 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य ने अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Also Read – ईस्टर्न पेरीफेरल (Eastern Peripheral) पर मिला लड़की का शव, गाड़ी के टायर से कुचला मिला सिर
एक सूत्र ने कहा, आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान (Campaign) की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी गांव पहुंचे हुए हैं।
एक अधिकारी ने कहा, घायलों (Injured) को बेहतर इलाज के लिए Jammu Medical College Hospital ले जाया जा रहा है।