रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित उषा मार्टिन वायर फैक्टरी (Usha Martin Wire Factory) में सोमवार को अचानक आग लग गई। अगलगी से वहां अफरा-तफरी मच गयी।
हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग (Fire) की लपटे और धुआं उठते देख आस-पास के लोग भी वहां जमा हो गये। लेकिन किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया।
फर्निस डिपार्टमेंट में लगी थी आग
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया गया है।
आग पूरी तरह से बुझा लिया गया है। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के चार वाहन लगभग दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आग फर्निस डिपार्टमेंट (Furnish Department) में लगी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अगलगी में नुकसान की जानकारी थाने को अबतक लिखित रुप से प्रबंधन की ओर से नहीं दी गयी है।