रामगढ़: सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सपरिवार रामगढ़ के शक्तिपीठ रजरप्पा (Rajarappa) में माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन कर समस्त झारखण्डवासियों के स्वस्थ जीवन समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस दौरान उनके पिताजी सह पूर्व मुख्यमंत्री एवम JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Supremo Shibu Soren) उनकी पत्नी सह मुख्यमंत्री की माँ रूपी सोरेन मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन सीता सोरेन एवम इनके पिताजी एम ऐन मांझी के साथ परिवार के बच्चे भी शामिल हुए।
सपरिवार मां के चरणों में आकर मां का आशीर्वाद लिया
मंदिर परिसर क्षेत्र में आने के बाद मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) दिया गया इस दौरान वक्त जिला प्रशासन के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
नव वर्ष पर सपरिवार पूजा करने के बाद ने कहा कि रजरप्पा मंदिर के Block में ही हमारा जन्म स्थल है और सौभाग्य से मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद सदैव हमारे परिवार पर पड़ा है और 2023 की शुरुआत हो चुकी है सपरिवार मां के चरणों में आकर मां का आशीर्वाद लिया ।