शराब छोड़ो दूध पीओ : पूर्व CM ने की नए साल में लोगों से शराब छोड़कर दूध पीने की अपील

News Desk
2 Min Read
#image_title

भोपाल: पूर्व CM उमा भारती (Uma Bharti) सोमवार को बैतूल में गोशाला पहुंची। उन्होंने यहां गोमाता (Mother Cow) की सेवा कर आरती और पूजा कर नशे से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने नए साल में लोगों से शराब (Wine) छोड़कर दूध (Milk) पीने की अपील कीताकि देश की युवा पीढ़ी स्वस्थ और तंदुरूस्त होकर विकसित देश का निर्माण करें। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

Uma Bharti in Betul: पूर्व सीएम उमा भारती ने भारत भारती गौशाला में की  गौमाता की आरती, दिया नया नारा- 'शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो' - Betul  Update

पूर्व CM उमा भारती ने की अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा

मध्यप्रदेश की पूर्व CM उमा भारती सोमवार सुबह भारत भारती गोशाला में प्रतिदिन होने वाली गो आरती में शामिल हुई उन्होंने स्वयं भी गोमाता की आरती की।

इसके बाद भारत भारती प्रकल्प (Bharat Bharti Project) का अवलोकन किया। परिसर में स्थित सरस्वती व हनुमान मंदिर के दर्शन किए व यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की।

उन्होंने भारत भारती प्रकल्प में चल रही विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की व कहा कि स्वावलम्बी गोशाला अगर किसी को देखना हो तो Bharat Bharti Gaushala को आकर देखें ।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकल्प समाज को सही दिशा दे सकते है। उमा भारती ने भारत भारती गोशाला से आज नया नारा Alcohol छोड़ो देशी गाय का दूध पीओ दिया।

इस अवसर पर उनके साथ भारत भारती के प्रबंधक मोहन नागर ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गो आरती भेंट की। आरती में जनजाति शिक्षा के बुधपाल सिंह प्राचार्य आचार्य व विद्यालय परिवार उपस्थित था।

इसके बाद उमा भारती BJP नेता राजीव खंडेलवाल के निवास पर पहुंची। यहां से सलकनपुर (Salkanpur) के लिए रवाना हुई। जामसावली से आते हुए रविवार रात को उमा भारती भारत भारती पहुंची थी।

Share This Article