नई दिल्ली: निजी क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मरुति सुजुकी इंडिया (MSI) का उत्पादन दिसंबर, 2022 में घटा है।
MSI का उत्पादन दिसंबर में 17.96 फीसदी घटकर 1,24,722 इकाई रहा। कंपनी ने दिसंबर, 2021 में कुल 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market) को सोमवार को जानकारी दी कि दिसंबर में उत्पादन 17.96 फीसदी घटकर 1,24,722 इकाई रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था।
मारुति छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो का करती है उत्पादन
इस दौरान कंपनी की छोटी कारों और कॉम्पैक्ट खंड (Small Cars And Compact Segment) का उत्पादन भी घटकर 83,753 इकाई रह गया। दिसंबर 2021 में इस खंड में 1,06,090 इकाइयों का उत्पादन हुआ था।
एमएसआई के मुताबिक ब्रेजा, एर्टिगा, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों उत्पादन भी कम होकर 27,303 इकाई रहा। इससे एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 31,794 इकाई थी।
इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicle) सुपर कैरी का उत्पादन भी 3,262 इकाइयों से घटकर 587 इकाई रह गया। दरअसल मारुति छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन करती है। कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है।