जमशेदपुर: सोनारी अंकुर अपार्टमेंट (Sonari Ankur Apartment) निवासी सोगय शिखर से साइबर बदमाशों (Cyber Bullies) ने ₹1.14 लाख रुपए की ठगी कर ली।
सोगय पत्नी का जॉब लगाना चाहते थे। सोगय शिखर ने मोबाइल नंबर 7699955040 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 17 दिसंबर को उनकी पत्नी के व्हाट्सएप (Whatsapp) पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपको YNG मीडिया कंपनी में जॉब मिल जायेगा।
1. 47 लाख रुपए वेतन मिलेगा। वेतन के लिए एकाउंट (Account) का डिटेल्स देना होगा। SBI का सारा डिटेल्स लेने के बाद साइबर ठगों (Cyber Fraud) ने पत्नी के खाते में दो हजार रुपए भेजे।
फिर ₹85 हजार 900 रुपए यह कहते हुए मांगे कि भुगतान करने पर जॉब मिल जाएगा। सोगय ने राशि ट्रांसफर (Money Transfer) कर दिए।
फिर 20 दिसंबर को सोगय के खाते से क्रिप्टो शेयर मार्केट (Crypto Stock Market) में ₹29 हजार की खरीदारी