राजस्थान: कहते हैं प्यार अंधा होता है उसे ना तो उम्र का लिहाज होता है ना किसी धर्म का, नाही किसी रिश्ते का। राजस्थान के सिरोही जिले से एक सास और दामाद की ऐसी ही एक अजब प्रेम (Mother In Law And Son In law Love) की गजब कहानी सामने आई है।
करीब 40 साल की सास को अपने ही 27 वर्षीय दामाद से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार (Love) इतना अधिक बढ़ गया की रविवार 1 जनवरी की रात दोनों फरार हो गए।
घर से भागने से पहले प्रेमी दमाद ने अपने ससुर को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। वहीं अगली सुबह ससुर रमेश ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने फरार हुए प्रेमी जोड़े (Loving Couple) की तलाश शुरू कर दी है। मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है।
नशे में धुत होकर सो गया था ससुर
अपनी रिपोर्ट में रमेश ने बताया कि उसकी लड़की किसना की शादी मामावाली निवासी नारायण जोगी के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी और दामाद अक्सर घर आते जाते रहते थे।
30 दिसंबर को दामाद अपने ससुराल आया था। उस दौरान उसने दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की। उसी शराब पार्टी (Wine Party) का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास को ही लेकर फरार हो गया।
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ससुर रमेश ने शुक्रवार को दिन में दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की थी। शराब पार्टी में जब ससुर रमेश नशे में धुत्त हो गया तो वह जाकर सो गया।
रमेश शाम करीब 4 बजे जब नींद से जागा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी और दामाद नारायण घर से गायब थे। रमेश ने अपनी पत्नी की इधर उधर तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
उसके बाद रमेश ने खोजबीन की तो पता चला उसकी पत्नी को उसका दामाद नारायण बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर गया। रमेश की बेटी मामावली अपने ससुराल में ही थी। उसके बाद ससुर को पूरे घटनाक्रम का पता चला। इस पर वह पुलिस के पास पहुंचा और दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दी।
अपनी एक बच्ची को भी साथ ले गया दमाद
अनादरा थानाप्रभारी बलभद्र सिंह ने बताया कि दामाद द्वारा सास को भगाकर ले जाने की Report मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दामाद के साथ फरार हुई सास की तीन बेटी और एक बेटा है। चारों बच्चे शादीशुदा हैं।
प्रेमी दामाद के भी तीन बच्चे हैं। दामाद अपनी सास के साथ ही अपनी एक बच्ची को भी ले गया है। पुलिस जगह-जगह दोनों की तलाश कर रही है।